
Bollywood: कॉमेडी और रोमांस का तड़का, गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर
Kuch Khattaa Ho Jaay: सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा अपनी पहली फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए. फ़िल्म में हीर और हीरा की लव स्टोरी है. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

अपकमिंग फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। बीते महीने एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का पहला लुक शेयर किया था. फिल्म के पोस्टर और टीजर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
गुरु रंधावा संग इस फिल्म में सई मांजरेकर और अनुपम खेर, इला अरुण और तेलुगु कॉमेडी के दिग्गज ब्रह्मानंदम भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 16 को रिलीज हो रही है। अपने धांसू गानों से बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा चुके सिंगर गुरु रंधावा अब हिंदी फिल्मों में कदम रखने को तैयार हैं।
कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका में है गुरु
फिल्म के बारे में बात करते हुए गुरु रंधावा ने कहा फिल्म में मेरी एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका है, जिसे प्यार हो जाता है. फिल्म में मेरा नाम हीर है और हीर को हीरा से प्यार हो जाता है। हीर हीरा को सपोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि जिसे आप दिल से प्यार करते हो तो उसका साथ दो । फिल्म का नाम भले ही ‘कुछ खट्टा हो जाए’ है, लेकिन यह एक पारिवारिक कहानी पर बनी साफ सुथरी फिल्म है. फिल्म में परिवार की बॉन्डिंग, आपसी प्रेम, अपनापन का एहसास और एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी के रंग देखने को मिलेंगे।
Kuch Khatta Ho Jaay Movie Warp-Up party 🥳🥳 Can't wait to see @GuruOfficial on Big screen As Heer 🖤🤍 Sooo much excited for his Debut Film 🎬 All the best Hero ❤ #GuruRandhawa #kuchkhattaahojaay @KKHJOfficial pic.twitter.com/eqZuQXMTph
— GR !! SADIA !! AM❤🇵🇸 (@sadia_sadu25) January 24, 2023
सिंगिंग मेरा बेस है -गुरु रंधावा
गुरु रंधावा ने कहा कि सिंगिंग कभी नहीं छोड़ सकता। मेरा बेस वही है, सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में सुर पकड़ना होता है। फिल्म में गाने भी मैंने ही गाए हैं।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने कहा …
यह फिल्म कितनी अच्छी और मजेदार है , यह स्क्रीन पर दिखता है. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि हमने कितना मजा किया है, हमने फिल्म में इतना प्यार डाला है कि मुझे उम्मीद है कि हमारा ये प्यार सौ गुना वापस आएगा। फिल्म बनाने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और मैं बहुत खुश हूं’.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म अमित भाटिया और लवीना भाटिया द्वारा निर्मित और जी अशोक द्वारा निर्देशित यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.