New Year पर अबू धाबी का आतिशबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड! पटाखों से रोशन हुआ आसमान…

Happy New Year 2025: दुनिया भर में लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत किया। न्यू ईयर का स्वागत लोगों ने जश्न के साथ जोरदार तरीके से किया।  

Happy New Year 2025: सिडनी से लेकर मुंबई और नैरोबी तक, दुनिया भर के लोगों ने शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने नए साल 2025 का स्वागत लाइव समारोहों और शानदार आतिशबाजी के साथ किया। लेकिन न्यू ईयर 2025 के मौके पर सेलिब्रेशन के मामले में दावे के मुताबिक, अबू धाबी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

अबू धाबी ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

महिला का कहना है कि अबू धाबी ने आतिशबाजी के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए घंटे भर के करीब आतिशबाजी की है। बताते चले कि एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा देर आतिशबाजी करने का रिकॉर्ड फिलीपींस के नाम दर्ज है। लेकिन वीडियो देखकर आप आतिशबाजी का मजा ले सकते हैं।

इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाली महिला इंफ्लूएंसर बताती है कि अबू धाबी ने आतिशबाजी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 53 मिनट से ज्यादा देर तक आतिशबाजी की है। करीब 28 सेकंड की क्लिप में भी धुआंधार आतिशबाजी देखने को मिलती है। झूले वाले मेले के इलाके में काफी जोरदार आतिशबाजी होती है। इस बीच वहां खड़े लोग भी बड़े ही खुशी के साथ फायरवर्क्स देखते रहते है। 

न्यू ईयर का ऐसा ग्रांड वेलकम देख लोगों की आंखें भी चमक जाती है। आतिशबाजी से चमकते आसमान को देखते हुए लोगों को बेहद खुश देखा जा सकता है। Instagram पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए @cuptaleswithsafia ने लिखा- अबू धाबी ने 50+ मिनट की आतिशबाजी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। शुभ 2025! क्या शानदार दृश्य है। 

Back to top button