विराट दशक के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर, तो धोनी को मिला यह खास सम्मान
दुबई। आईसीसी ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर घोषित किया है जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेल भावना के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
धोनी को खेल भावना के लिए दशक के ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड से नवाजा गया। आईसीसी ने विराट को दशक का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर घोषित करते देते हुए लिखा,
‘आईसीसी अवॉर्ड की अवधि में 10000 से अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाला इकलौता खिलाड़ी। इस दौरान उन्होंने 39 शतक, 48 अर्धशतक और 112 कैच पकड़े। उनका औसत भी 61.83 का रहा।’
खेल भावना के लिए धोनी को अवॉर्ड
धोनी ने आईसीसी का दशक का खेल भावना पुरस्कार जीता। प्रशंसकों ने 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में इयान बेल के अजीब हालात में रन आउट होने के बाद उन्हें वापस बुलाने के लिए धोनी को इस पुरस्कार के लिए चुना।
धोनी को एक दिन पहले ही आईसीसी की दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया था।
बता दें कि धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिनके कप्तानी में किसी देश ने आईसीसी के तीनों खिताब (टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी) पर कब्जा जमाया हो। धोनी ही की कप्तानी में भारत टेस्ट में पहली बार नंबर वन टीम बनी थी।