Instagram पर 25 करोड़ फॉलोवर्स वाले पहले एशियाई बनें विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 करोड़ (250 मिलियन) फॉलोवर्स हो गए हैं इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले एशियाई बन गये हैं।
Instagram पर इतने ज्यादा फॉलोवर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इजराइल की एक्ट्रेस गैल गैडट 10.3 करोड़ (103 मिलियन) और तीसरे पर थाईलैंड की म्युजिशयन लीसा जो कि KPOP गर्ल ग्रुप Blackpink की मेम्बर हैं, 9.4 करोड़ (94 मिलियन) हैं।
खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। पहले नंबर पर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (585 मिलियन) और दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (461 मिलियन) हैं। इससे पहले, कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरा करने वाले पहले ही भारतीय थे।