IPL में गंभीर, विराट और नवीन का हाई वॉल्टेज ड्रामा
IPL 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। लो स्कोरिंग मैच में ई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। आरसीबी ने 18 रनों से जीत दर्ज की। आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हराया। मैच के दौरान विराट कोहली का जोश देखते ही बन रहा था। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली की लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद तीनों पर आईपीएल कमेटी ने भारी जुर्माना लगाया है।
आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट और गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है।
नवीन उल हक को भी मिली सजा
आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के अलावा तेज गेंदबाज नवीन उल हक को भी सजा दी है। उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर आईपीएल कोड ऑफ कन्डक्ट के लेवल 2 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा है।
इन दोनों के अलावा लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा है। वहीं विराट कोहली और नवीन उल हक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कई जगह काइल मायर्स पर भी जुर्माने की खबर है लेकिन ये गलत है। आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में इसका जिक्र नहीं किया है।