विराट और ऋषभ खेलेंगे रणजी ट्रॉफी? 2019 के बाद पहली बार होगा ऐसा
Ranji Trophy 2024-25: स्टार प्लेयर विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है। कोहली ने आखिरी रणजी मैच 12 साल पहले खेला था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
Delhi Team For Ranji Trophy 2024-25 Season: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन से पहले दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने 84 संभावित खिलाड़ियों की सूची में कोहली को रखा है। उनके साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल हैं। कोहली और पंत को 2019 के बाद पहली पार दिल्ली की संभावित टीम में चुना गया है। दोनों फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
ज्यादा समय से घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले हैं कोहली
कोहली ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी रणजी मैच 12 साल पहले खेला था। उन्होंने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 42 रन जुटाए थे। वहीं, पंत ने 2015 में अतिंम रणजी मुकाबला खेला। कोहली और पंत आगामी रणजी सीजन में खेलेंगे या नहीं, यह कुछ ही दिनों में क्लियर हो जाएगा। रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। दिल्ली को पहले मैच में छत्तीसगढ़ से भिड़ना है।
रणजी ट्रॉफी के (Ranji Trophy 2024-25) आगामी सीजन का आगाज 11 अक्टूबर से होना है, जिसमें दिल्ली को चंडीगढ़ के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।इस घरेलू टूर्नामेंट में कोहली और पंत की भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है। क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे।बता दें कि भारत को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है।