ग्रीनपार्क में इतिहास रचेंगे विराट, निशाने पर होंगे कई बड़े बड़े रिकॉर्ड

IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ग्रीनपार्क में 129 रन बनाते ही नौ हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के 18वें बल्लेबाज बनेंगे।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाले भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच IND vs BAN 2nd Test) में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ग्रीनपार्क में यदि दूसरे टेस्ट मैच में 129 रन बना लेते हैं, तो वह 9000 रन बनाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। वहीं, यदि वह सात चौके लगाते हैं तो वह एक हजार चौके लगाने वाले पांचवें नंबर के खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल उनके नाम 993 चौके दर्ज हैं। साथ ही, वो एक हजार चौके लगाने से महज सात कदम दूर हैं।

ग्रीन पार्क में बना सकते है रिकार्ड विराट

किंग कोहली इससे पहले ग्रीनपार्क में पांच बार खेल चुके हैं। अभी तक खेले 114 टेस्ट मैचों में विराट 8871 बना चुके हैं। 129 रन बनाते ही वे नौ हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वे इंग्लैंड के महान क्रिकेटर ग्राहम गूच के 8900 रन से महज 129 रन पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा एक हजार बाउंड्री लगाने से मात्र सात कदम दूर हैं, उन्होंने अभी तक 993 चौके वे अपने करियर में लगा चुके हैं।

किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट ने अभी तक 114 टेस्ट मैचों में 8871 रन बनाए हैं। यदि वह ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच में 129 रन और बना लेते हैं तो वह 9000 रन पूरा कर लेंगे। सबसे अधिक रन बनाने में फिलहाल कोहली अभी 19वें पायदान पर हैं। भारत की बात करें, तो विराट 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।

भारत से सचिन, राहुल और सुनील गावस्कर इस क्लब में शामिल हो चुके हैं। वहीं, एक हजार चौके की बात की जाए तो विराट से पहले यह क्लब में सचिन, राहुल, सहवाग और लक्ष्मण यह कारनामा कर चुके हैं।

Back to top button