
IND vs AUS: विराट कोहली ने फिर दोहराई वही गलती, आउट-नॉटआउट पर भी मचा बवाल
IND vs AUS 5th Test: विराट कोहली के सिडनी टेस्ट मैच में मैदान पर आते ही ‘लव एंड हेट’ स्टोरी देखने को मिली। इसके बाद पहली गेंद पर उनके आउट-नॉटआउट पर बवाल मच गया है। और फिर वही गलती दोहराते हुए चलते बने।
IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में शुरू हो गया है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, बल्लेबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सिर्फ 17 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए लेकिन पहली गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में चली गई।
फिर दोहराई वही गलती
सिडनी टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे कोहली गजब के कॉन्फिडेंस में लग रहे थे, स्टांस भी थोड़ा साइड ऑन था. पहली गेंद पर उनका कैच छूटा. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पारी बेहद संभलकर आगे बढ़ाई. 68 गेंदों पर वो 17 रन बनाकर जमे हुए लग रहे थे, लेकिन फिर 69वीं गेंद पर कोहली की वही पुरानी दिक्कत उभरकर आई और एक बार फिर ऑफ स्टम्प की गेंद पर छेड़छाड़ की… और चलते बने।
A familiar trap? 👀#ViratKohli falls for the 7th time to an outside-off delivery, prompting a sharp reaction from #IrfanPathan! Here's what he had to say 👆🏻#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry pic.twitter.com/2pBnBOrKm0
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
नहीं उठा सके जीवनदान का फायदा
चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए लेकिन पहली गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में चली गई।गेंद के नीचे स्टीव स्मिथ का हाथ था। स्मिथ ने लगभग विराट कोहली के इस कैच को लपक लिया था। उस समय तक विराट कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। विराट का कैच पकड़ते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे टीवी अंपायर को रेफर कर दिया। टीवी अंपायर ने जब बारीकी से देखा तो कैच पूरा होने से पहले गेंद हल्की सी जमीन को छू गई थी, लेकिन स्टीव स्मिथ इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं थे।
Edged and caught behind the wicket, all of Virat Kohli's dismissals this series have had a common theme #AUSvIND pic.twitter.com/5mz5SGcAbh
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024