आउट होने पर भड़के विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त ICE BOX पर उतारा गुस्सा
Virat kohli: न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. टेस्ट की दोनों पारी में विराट कोहली को मिचेल सैंटनर ने अपना शिकार बनाया. आउट होने के बाद गुस्सा उतारते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कोहली ने अब तक खेले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम सीरीज भी गंवा चुकी है।
पुणे टेस्ट खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में कोहली दूसरी पारी में आउट होने के बाद वापसी ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वापसी आते में गुस्से में वॉटर बॉक्स (Virat Kohli Hit bat on water box) पर अपना बैट देकर मारा।
किंग कोहली खुद से नाराज दिख रहे थे। बता दें कि वॉटर बॉक्स वो होता है, जिसमें पानी की बोतल या फिर इनर्जी ड्रिंक्स मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए रखी जाती हैं।