विराट कोहली वेस्टइंडीज से स्पेशल चार्टर फ्लाइट से भारत लौटे

विराट कोहली (पूर्व भारतीय कप्तान )का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया। कोहली गुरुवार को वेस्टइंडीज से स्पेशल चार्टर प्लेन से भारत वापस लौट आए हैं। कोहली ने निजी जेट की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।अपनी फ्लाइट की व्यवस्था करने के लिए निजी जेट सर्विसेज को भी धन्यवाद दिया है।

विराट कोहली (पूर्व भारतीय कप्तान)-इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज जारी है, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान कोहली सहित अन्य सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में आराम दिया गया था। वहीं पहले वनडे में टीम मैनेजमेंट ने बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट किया था, इसलिए उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

क्रेडिट-ट्विटर

आराम देने के फैसले की हुई थी आलोचना
आखिरी दो वनडे मैचों में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने के फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी। पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि वनडे वर्ल्ड कप नजदीक है ऐसे में एक्सपेरिमेंट सही नहीं है।

आखिरी दो वनडे में टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने कहा था कि वर्ल्ड कप से पहले भारत को युवाओं को मौका देने के लिए रोहित और कोहली को आराम देने की जरूरत है।

दूसरे टेस्ट में लगाया था शतक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज 2 टेस्ट से शुरू हुई। भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती। वहीं टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। कोहली ने टेस्ट सीरीज के दूसरे और अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाया था। हालांकि, वनडे सीरीज में उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। पहले वनडे में वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। जबकि दूसरे और तीसरे वनडे में उन्हें आराम दिया गया था।

अब एशिया कप में नजर आएंगे
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। एशिया कप से पहले टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। कोहली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Back to top button