कोहली के डांस से इम्प्रेस हुए KRK,फिल्म में ‘आइटम नंबर’ का दिया ऑफर…
कमाल राशिद खान (KRK) अपने पोस्ट को लेकर हमेशा सोशल मीडिया (social media) पर सुर्खियां में रहते हैं. इस बार केआरके ने मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, KRK ने विराट के डांस (Virat Kohli dance) का वीडियो शेयर किया है और कहा है कि विराट कोहली के डांस स्किल से काफी प्रभावित हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के सीक्वल में काम करने का ऑफर भी दिया है.
आईपीएल के दौरान विराट कोहली के किए गए पुराने डांस के वीडियो को KRK ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही केआरके ने लिखा है कि “मैं virat कोहली के डांस स्किल से बेहद खुश और इम्प्रेस हूं. इसलिए मैं उन्हें अपनी फिल्म ‘देशद्रोही-2’ के लिए आइटम नंबर करने का ऑफर देता हूं” बता दें कि केआरके 2008 में फिल्म ‘देशद्रोही’ और 2014 में ‘एक विलेन’ में काम कर चुके हैं। इसके अलावा केआरके ‘बिग बॉस’ शो का भी हिस्सा रह चुके हैं.