Vivo Y7x को लॉन्च करने की है तैयारी, जानें संभावित कीमत व फीचर

Vivo Y7X स्मार्टफोन

वीवो अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y7x को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा और इसकी भारत में जल्द एंट्री हो सकती है।

फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस बीच टिप्स्टर PassionateGeekz ने इस अपकमिंग फोन के कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है।

टिप्स्टर के अनुसार कंपनी का यह फोन 120Hz के डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ आएगा।

कंपनी इसकी कीमत 18 हजार रुपये के आसपास रख सकती है।

यह मार्च में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ LCD या AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है।

यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।

कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

उम्मीद की जा रही यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है।

सेल्फी के लिए इसमें कंपनी सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ओएस की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड11 पर बेस्ड Funtouch OS UI पर काम करेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दे सकती है।

Back to top button