Vivo Y75 4G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी, जानें संभावित फीचर

Vivo Y75 4G smartphone

वीवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y75 4G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट, फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक लीक में इनका खुलासा कर दिया है।

लीक के अनुसार वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। यह 22 मई को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।  

Vivo Y75 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है।

डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा और यह वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आएगा।

फोन को कंपनी 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है।

इसमें 4जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 SoC मिलने की संभावना है।

कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है।

सेल्फी के लिए इस फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

फोन में 4,020mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दे सकती है।

फोन दो कलर ऑप्शन में आ सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये के आसपास होगी।

Back to top button