अरमान मालिक का बड़ा खुलासा, बताया- बीवियों में करते हैं बंटवारा..

यूट्यूब व्लॉगर अरमान मालिक की दोनों बीवियां में इतना प्यार देखकर हर कोई दंग रह जाता है। जब उनसे पूछा गया कि रात के समय यह कैसे तय होता है कि कौन साथ सोएगा इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया।

अरमान मलिक के यूट्यूब चैनल के 7.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। व्लॉग्स देखने के शौकीन अरमान मलिक को जरूर जानते होंगे। अरमान की पहली पत्नी पायल का कहना है कि अगर वे एक दिन भी व्लॉग मिस करते हैं तो लोगों के मैसेज आने लगते हैं। अरमान का यूट्यूब पर फेमस होने की वजह मजेदार है। दरअसल अरमान ने पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से दूसरी शादी की हैं और उनके 4 बच्चे हैं। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि अरमान दोनों बीवियां एक साथ रहती हैं। तीनों सिद्धार्थ कनन के शो पर जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। उनसे पूछा गया कि कैसे तय होता है कि कृतिका के पास रहना है या पायल के पास?

एक-दूसरे को भेजती हैं बीवियां

इस सवाल पर अरमान ने बताया कि यह पायल और कृतिका तय करते हैं क्योंकि अब उनके 4 बच्चे भी हैं। अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका बोलीं, मैं और पायल अरमान से ज्यादा आपस में एक-दूसरे के साथ ज्यादा टाइम बिताते हैं। अगर अरमान के साथ जाना होता है तो हम दोनों एक-दूसरे से बोलते हैं कि तू चली जा। इस तरह ही जब पायल को स्कूल भेजना होता है वो कृतिका को पति के पास भेज देती है। क्या एक बीवी के सामने दूसरी बीवी के साथ रोमांस कर लेते हैं। इस पर अरमान बोले कि बीवियां हैं। आजकल सब चल रहा है दबाकर।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

एक बेड पर तीनों कैसे सोते हैं?

अरमान से आगे पूछा गया कि एक बेड पर तीनों कैसे सोते हैं? इस पर अरमान बोले, तीनों साथ सोए तो 3 बच्चे और हो गए। अब नहीं सोते। अब कृतिका पायल साथ और ये अलग सोती हैं उनके साथ बच्चा चीकू सोता है और अरमान अलग। जब पूछा गया कि अरमान को अकेला फील नहीं होता तो अरमान ने शरारती अंदाज में बताया, जब चीकू सो जाता है तो दोनों में से एक कोई भी आ सकता है रूम में।

कैसे तय होता है कि कौन जाएगा, अरमान ने बताया, जैसे कृतिका ने चीकू को स्कूल भेजा तो वह सुबह जल्दी जागी। उसकी नींद पूरी नहीं हुई तो वह पायल को अरमान के पास भेज देती है। अगले दिन पायल स्कूल भेजेगी इस तरह से दोनों एक-एक दिन नींद पूरी कर लेती हैं।

Back to top button