‘पहले मतदान फिर कोई काम’ PIB द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन ग्राम सभा मोहली खोरी वनटांगिया, गोंडा में किया गया। अभियान की शुरुआत गांव के लोगों के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी उपस्थित ग्रामवासियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई और अपना मतदान ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री जय कुमार, ग्राम विकास आधिकारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा देवी, ब्लाक समूह कार्यकर्ती इत्यादि मौजूद रहे ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय कुमार ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बिना लालच व भय के ईमानदारी से पहले मतदान करने जाना है फिर अपना काम करना है। शत प्रतिशत मतदान करके अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा देवी ने कहा कि देश को मज़बूत बनाना है अपनी बदहाली ठीक करना है तो वोट देना जरूरी है , आपके एक वोट से आपका और देश का विकास होगा। गांव की महिलाओं और पुरुष मतदाताओ को अपना वोट ईमानदारी से मतदान दिवस पर देने जाना होगा। इस अवसर पर पूरे गांव में स्टीकर चस्पा किया गया और गांव में पम्पलेट वितरित कराया गया।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, लखनऊ ने किया और मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान की सार्थकता होगी जब हम सब अधिकार समझकर हर वोटर को बूथ पर वोट देने भेजेंगे और प्रेरित करेंगे की कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न हो पाए।

विभाग के पंजीकृत दल बालाजी म्यूजिकल ग्रुप, गोंडा ने ग्राम वासियों के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी गीत संगीत के माध्यम से “वोट डालने जायेंगे, वोट डालने जायेंगे” गाना सुनाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया विभाग की तरफ से ग्राम वासियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित ग्रामवासियो को “वोट जरूर डालेंगे” स्लोगन वाली मिनी स्टीकर और पंपलेट इत्यादि वितरित किया गया।
इस अवसर पर जितेंद्र पाल सिंह,राम कुमार, विजय वर्मा सहित लगभग 350 ग्रामवासी व विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…

प्रदेश के पाँचवे चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल होगा मतदान, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद

लखनऊ में 20 मई को मतदान, सार्वजनिक अवकाश घोषित, वोट दें..कर्तव्य निभाएं- डीएम

 राहुल और अखिलेश की रैली में हंगामा, BJP पर फूटा अव्यवस्था का ठीकरा

Back to top button