Election2024: प्रदेश के पाँचवे चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल होगा मतदान, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद
Lok Sabha Election2024: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत प्रदेश के पाँचवे चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 34-मोहनलालगंज (अ0जा0), 35-लखनऊ, 36-रायबरेली, 37-अमेठी, 45-जालौन (अ0जा0), 46-झांसी, 47-हमीरपुर, 48-बांदा, 49-फतेहपुर, 50-कौशाम्बी (अ0जा0), 53-बाराबंकी(अ0जा0), 54-फैजाबाद, 57-कैसरगंज तथा 59-गोण्डा तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 137-लखनऊ पूर्व में 20 मई, 2024 को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम 06ः00 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पाँचवे चरण के चुनाव में कुल 28,688 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4,232 क्रिटिकल हैं। 17,128 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 2416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7426 भारी वाहन, 7410 हल्के वाहन तथा 1,28,642 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।
चुनाव में मतदान के लिए 35,684 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36,089 बैलट यूनिट तथा 37,565 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। पाँचवे चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 19 व 20 मई, 2024 को झांसी में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 20 मई, 2024 को लखनऊ में रहेगी।
लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (14984 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 4,199 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। पाँचवे चरण में कुल 561 आदर्श मतदेय स्थल एवं 126 महिला, 53 दिव्यांग तथा 80 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित करायी गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। पाँचवे चरण में कुल 2,65,90,001 (02 करोड़ 65 लाख 90 हजार 01) मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। पाँचवे चरण के जनपदों में 49,00,426 (49 लाख 426) परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गयी है। पाँचवे चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 19 मई, 2024 तक कुल 20,56,664 ( 20 लाख 56 हजार 664 ) मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं।
मतदान केन्द्रों पर वॉलन्टियर की व्यवस्था
मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मान्य होंगे 12 अन्य फोटो पहचान पत्र
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र (यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।
मतदान से संबंधित शिकायत के लिए टोल-फ्री नं0
मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल-फ्री नं0- 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर तथा 1950 जिलास्तर पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, एन0जी0एस0पी0/ वी0एच0ए0 पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।
पाँचवे चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च, 2024 से 19 मई, 2024 तक कुल 1439 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 924 शिकायतें सही पायी गयी हैं तथा 515 शिकायतें गलत पायी गयी हैं। कुल 924 सही शिकायतों में से 850 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गयी हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 48.01 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। पाँचवे चरण में 16 मार्च, 2024 से 19 मई, 2024 तक 47 करोड़ रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गयी।
मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी। इसके अतिरिक्त वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डलस् पर भी मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें…
लखनऊ में 20 मई को मतदान, सार्वजनिक अवकाश घोषित, वोट दें..कर्तव्य निभाएं- डीएम
प्रयागराज में नीरज त्रिपाठी के समर्थन में अमित शाह की जनसभा, बोले- इंडी गठबंधन का सूफड़ा साफ
राहुल और अखिलेश की रैली में हंगामा, BJP पर फूटा अव्यवस्था का ठीकरा