मुंबई में आफत की बारिश, रेल और हवाई सेवा ध्वस्त; रायगढ़ किले से रेस्क्यू शुरू
Mumbai Weather: महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
भारी बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मानसून की स्थिति को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही रायगढ़ किले में फंसे हुए पर्यटकों को किले से सुरक्षित वापस लाने के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जा रहा है। रोपवे प्रशासन ने किले तक पहुंचने के लिए रोपवे को बंद कर दिया है। केवल रायगढ़ ही नहीं बल्कि मुंबई में बारिश ने लोगों के हाल बेहाल कर रखे हैं। यहां बारिश के कारण निचले इलाकों में बानी भर गया है और साथ ही लोकल ट्रेन भी प्रभावित हो रही हैं। सोमवार सुबह मुंबई में भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। करीब 50 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
रायगढ़ फोर्ट सीढ़ी पर पानी का रफ्तार
मुंबई में आफत की बारिश हो रही है महाराष्ट्र के रायगढ़ फोर्ट में सोमवार सुबह 3 बजे से तेज बारिश हो रही है। इस कारण फोर्ट की सीढ़ी पर तेज रफ्तार से पानी बह रहा है। कई पर्यटक फोर्ट में ऊपर ही फंसे हुए हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हो रही भारी बारिश के चलते रायगढ़ किले को आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। रायगढ़ किले की ओर जाने वाले चित्ता दरवाजा और नाने दरवाजा मार्ग को बैरिकेडिंग लगाते हुए बंद कर दिया गया है। साथ ही यहां पर पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के रायगढ़ में छत्रपति शिवाजी महाराज के किले की सीढ़ियों पर भारी बारिश की वजह से हुए तेज बहाव में फंस गए कई पर्यटक। #maharashtrarain #maharashtra #MumbaiWeather #MumbaiRain #HeavyRain #HeavyRainfall #Weather #WeatherUpdate #raigarh pic.twitter.com/Pc7TTCG75Y
— Manchh (@Manchh_Official) July 8, 2024
भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज बंद
बृहन्मुंबई महानगर पालिक (BMC) ने सुबह जारी किए गए एक बयान में कहा कि सोमवार को दिन भर भारी बारिश की संभावना है। बीएमसी ने स्थिति के मद्देनजर मुंबई नगर निकाय सीमा में आने वाले सभी बीएमसी स्कूलों, सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों तथा कॉलेजों के लिए दिन के पहले सत्र के वास्ते छुट्टी की घोषणा की है। बयान में कहा गया है, “स्थिति की समीक्षा के बाद अगले सत्र के लिए निर्णय लिया जाएगा।”
मुंबई में आफत की बारिश हो रही है। इस दौरान सबसे अधिक 315 मिलीमीटर बारिश गोवंडी क्षेत्र में और 314 मिमी बारिश पवई क्षेत्र में हुई। वहीं, ठाणे जिले के प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रविवार को भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 275 मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा लगभग 20 वाहन बह गए। स्थानीय निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि ठाणे शहर में सोमवार को सुबह छह बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 120.87 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।