
क्रिकेट जगत में शोक की लहर, 20 साल के क्रिकेटर जोश बेकर का निधन
वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के एक ट्वीट से क्रिकेट वर्ल्ड शॉक में है। क्लब ने बताया कि उसके 20 साल के क्रिकेटर जोश बेकर का निधन हो गया है। बेकर सिर्फ 20 साल के थे उन्होंने 2021 में वूस्टरशर की तरफ से डेब्यू किया था।
वॉर्सेस्टरशायर के बाएं हाथ के स्पिनर जोश बेकर की 20 साल की उम्र में मौत की खबर से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया। उनका 14 दिन बाद 16 मई को 21वां जन्मदिन था, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया। बेकर की मौत के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दुख जताया है. बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया. काउंटी टीम ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया है. वॉर्सेस्टरशायर ने एक्स पर लिखा, ”वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि जोश बेकर का 20 साल की उम्र में निधन हो गया है. हम सब इस दुख की घड़ी में जोश के परिवार के लिए दुआ मांगते हैं.
कौन थे जोश बेकर?
जोश बेकर रेडिच के रहने वाले थे और वूस्टरशर के यूथ प्रोग्राम के तहत उभरकर सामने आए थे। उन्होंने इंग्लैंड का अंडर-19 ऐज ग्रुप में प्रतिनिधित्व किया था। वो पहली बार 2021 में वूस्टरशर क्लब से जुड़े थे और चैंपियनशिप डिवीजन 2 से वूस्टरशर को ऊपर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में योगदान दिया था।
अगर बेकर के करियर को देखें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट झटके हैं. बेकर का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने लिस्ट ए के 17 मैचों में 24 विकेट झटके हैं. इसके साथ टी20 मैच भी खेले हैं. उन्होंने 8 मैचों में 3 विकेट लिए हैं. अहम बात यह है कि बेकर ने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 411 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि जोश बेकर ने 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वहीं लिस्ट ए में भी इसी साल डेब्यू किया था. उन्होंने करियर का पहला टी20 मैच 2022 में खेला.