Wayanad Landslide: वायनाड में मौत का कहर, 200 लापता; राहुल गांधी ने पीड़ितों से किया बड़ा वादा
Wayanad Landslide: वायनाड में पांचवें दिन भी तलाशी अभियान जारी है। अब भी 200 से ज्यादा लोग लापता हैं। वहीं 300 से ज्यादा की मौत की पुष्टि हो गई है। अब राहुल औऱ प्रियंका गांधी ने वायनाड में अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया।
वायनाड में भूस्खलन (Wayanad Landslide) की तबाही के बाद पांचवें दिन भी तलाशी अभियान जारी है। अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। हालांकि राहत-बचाव में लगी एजेंसियों ने हिम्मत नहीं हारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) वाड्रा वायनाड पहुंचे हैं। दोनों यहां काफी देर तक रुके और पीड़ित लोगों से बातचीत करते रहे। इसके बाद दोनों एक राहत कैंप पहुंचे और यहां भी काफी देर तक रुके इस दौरान राहुल गांधी ने वायनाड लैंड्स्लाइड (Rahul Gandhi on Wayanad Landslide) के पीड़ितों से बड़ा वादा किया है।
राहुल गांधी का बड़ा वादा
राहुल गांधी ने इस दौरान वादा किया कि कांग्रेस यहां 100 से अधिक घर बनाकर देगी। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां गुरुवार (1 अगस्त 2024) से हूं। मैंने पहले भी कहा कि यह बहुत भयानक त्रासदी है।हम कैंप और अस्पताल गए और स्थिति का जायजा लिया। हमने जिला प्रशासन के साथ एक बैठक भी की। उन्होंने बताया कि कितने जान-माल का नुकसान हुआ है. कितने घर बहे हैं। हम वादा करते हैं कि कांग्रेस यहां 100 करीब मकान बनाकर देगी।
वायनाड में इस समय हालात ऐसे बन चुके हैं कि मुख्यमंत्री के विजयन को सामने से आकर कहना पड़ रहा है कि अब जिंदा तो कोई बचा ही नहीं है, बस शवों को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। इस प्राकृतिक आपदा में आधिकारिक मौत का आंकड़ा अभी 210 चल रहा है, लेकिन 218 लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं। इसी वजह से न सिर्फ मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ने वाला है बल्कि कहना पड़ेगा कि कई और घर अभी उजाड़ने जा रहे हैं।