मुंबई में तेज आंधी-बारिश के बाद सड़कों पर तबाही, IMD ने जारी की चेतावनी
Mumbai Weather: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज हवाओं से शहर में बड़े-बड़े स्ट्रक्चर गिर गए हैं, जिसके नीचे आने से कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। देखे वीडियो..
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अचानक मौसम ने करवट बदला है। जिससे पूरे शहर में अफर तफरी मच गई है। यहां धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओ की वजह से भारी नुकसान हुआ है। तेज हवा के चलते चारों तरफ धूल का गुबार नजर आने लगा। तेज आंधी और बारिश के कारण हवाई सेवाएं भी आधा घंटे के लिए ठप पड़ गईं। उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी गई। यहां तेज हवाओं से शहर में बड़े-बड़े स्ट्रक्चर गिर गए हैं, जिसके नीचे आने से कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
यहाँ देखे वीडियो
First Dubai, then Soudi Arabia , then Delhi and now Mumbai. Mumbai will remember this day. Day of Massive Dust Storm with Blinding Rains. Lots of incidents in the city. Some visuals of the day across Mumbai #Duststorm #MumbaiRains pic.twitter.com/QdCU3sCtPc
— Mumbai Nowcast (@MumbaiNowcast) May 13, 2024
होर्डिंग गिरने से 35 लोग घायल
बीएमसी के अनुसार ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पंतनगर में घाटकोपर पूर्व के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर लोहे की होर्डिंग गिरने से 35 लोग घायल हो गए। वहीं, अधिकारी का कहना है कि 100 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। तेज हवा और आंधी से दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगा। हर तरफ अंधेरा छा गया। बीएमसी सर्च एवं बचाव अभियान चला रही है। वहीं, तेज हवाओं के कारण कई जगह बड़े-बड़े स्ट्रक्चर गिरे हैं।
मौसम विभाग ने जारी की गई चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटों के दौरान पालघर और ठाणे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने और मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है। निकलते समय सावधानी बरतें। आईएमडी ने पहले भी मुंबई के लिए 10 मई से मध्यम या गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई थी।
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही थी। मौसम विभाग में पिछले हफ्ते रायगढ़ और मराठवाड़ा के लिए गाइडलाइन भी जारी की थी, लेकिन आज दोपहर अचानक मुंबई में पहले तेज हवाएं चली और उसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली। इस धूल भरी आंधी की वजह से कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।