भीषण तूफान तबाही मचाने को तैयार, यूपी में कहर बरपा सकता है साइक्लोन फेंगल
Cyclone Fengal: साइक्लोन फेंगल का असर भारत के विभिन्न हिस्सों में नजर आने लगा है। इसके चलते कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी को लेकर चेतावनी जारी हो चुकी है।
Cyclone Fengal Updates: एक बार फिर से भारत पर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इसका नाम ‘फेंगल’ दिया गया है। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी से भी ठंड बढ़ेगी. बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान (Cyclone Fengal) के चलते देश भर का मौसम बदलने वाला है. इस तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में लगातार 30 नवंबर तक बारिश हो सकती है. इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा।
यूपी में 28 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज आसमान साफ रह सकता है. कुछ जगहों पर कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दिसंबर का महीना जैसे-जैसे पास आएगा वैसे-वैसे ठंड बढ़ेगी. आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी तापमान में हल्की-फुल्की बढ़ोत्तरी हो गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज अमरोहा से लेकर रामपुर तक आसमान में धुंध देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है.
इसरो 23 नवंबर से उपग्रहों EOS-06 और INSAT-3DR के साथ चक्रवात फेंगल की निगरानी कर रहा है, जो समुद्री हवाओं, तीव्रता और दिशा पर विस्तृत अपडेट प्रदान कर रहा है, जो समय पर आपदा प्रबंधन प्रयासों में सहायता कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 नवंबर को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तेज से काफी तेज बरसात हो सकती है। इसमें 29 नवंबर को दक्षिण आंध्र प्रदेश, यणम और रायलासीमा में तेज बारिश होने का अनुमान है। 30 नवंबर और एक दिसंबर को केरल, माहे और दक्षिणी कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु, पुडेचुरी और करैकल में तेज से बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है।