Weather Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ समेत कई इलाकों में छाया घना कोहरा

Weather News: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा और सर्दी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश की राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है. सिर्फ लखनऊ ही नहीं पूरे उत्तर भारत में सर्दी का यही हाल है. गंगा-यमुना के मैदान पर भी शीतलहर चल रही है और कुछ इलाकों में घना कोहरा भी है. यहां के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन गई है.

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के चूरू में कल यानी 8 फरवरी को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया था. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में 10 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़त देखी जा सकती है.

यही नहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश यहां तक कि बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. यह धुंध लगातार न केवल दृश्यता को बाधित कर रही है, बल्कि पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और गंभीर ठंड के दिन की स्थिति को भी ट्रिगर कर रही है. हालांकि, न्यूनतम तापमान आश्चर्यजनक रूप से सामान्य से ऊपर बना हुआ है, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान औसत से काफी नीचे चला गया है. कई दिनों ले दिल्ली का तापमान भी सामान्य या उससे ऊपर दर्ज किया जा रहा है. हालांकि आज दिल्ली के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

कई शहरों में कोहरे का सितम, जीरो विजिबिलिटी| मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है.

इन इलाकों में छाया रहेगा कोहरा

यूपी के कई इलाक़ों में आज कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर,  बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव,  बाराबंकी, हरदोई, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर,  शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं में कोहरा छाया रहेगा. 

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. साथ ही, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. आज और कल उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.

घने कोहरे और बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर और उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में भी 4 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन तक घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है. वहीं, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर पूर्व भारत में आज घना कोहरा छा सकता है.

Back to top button