Typhoon Yaagi: ‘यागी’ तूफान ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बाढ़ का संकट
Typhoon Yaagi: चीन के दक्षिणी प्रांत में शक्तिशाली टाइफून ‘यागी’ की दस्तक हो चुकी है। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है।
चीन (China )समेत पूर्वी एशिया के कई देश इन दिनों प्रकृति के कोपभाजन का शिकार है। सुपर शक्तिशाली टाइफून यागी ने कई देशों में जमकर तबाही मचाई है। चक्रवाती तूफान यागी (Typhoon Yaagi) की प्रचंडता को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। चीन ने तूफान (Cyclone Tracker) दक्षिणी हैनान द्वीपीय प्रांत से टकराने के बाद अपने दो प्रांतों की कुछ नदियों में बाढ़ आने की चेतावनी दी है। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ‘यागी’ तूफान (टाइफून) की आशंका के मद्देनजर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया जो चेतावनी का हाई लेबल है।
उत्तर प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यागी तूफान (Cyclone)से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। आने वाले सप्ताह में कम या सामान्य बारिश हो सकती है।
सबसे शक्तिशाली तुफान
— Tushar Rai (@tusharcrai) September 6, 2024
हांगकांग को पार करने के बाद शक्तिशाली तूफान 'यागी' ने शुक्रवार को चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान में दस्तक दी। इसकी वजह से वहां का स्थानीय जनजीवन प्रभावित। हैनान प्रांत की मौसम विज्ञान सेवा ने बताया कि यागी तूफान के कारण करीब 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से… pic.twitter.com/KoPQizLdw5
भारत पर क्या होगा इसका असर?
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में छिटपुट वर्षा हो सकती है. शनिवार को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में भी हल्की बारिश की आशंका है. 9 और 10 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के अनुसार, हैनान प्रांत में यागी तूफान (Toofan) के चलते बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है. इससे 830,000 घर प्रभावित हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने तकरीबन 6 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके. दक्षिणी चीन में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा फ्लाइट ऑपरेशन को भी रद्द कर दिया गया है।