बारिश से बदहाल नागपुर, घरों में घुसा पानी, दरिया बनीं सड़कें
Nagpur: मौसम विभाग के मुताबिक, नागपुर हवाईअड्डे पर सुबह 5.30 बजे तक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि कई सड़कें और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
बीती रात नागपुर में भारी बारिश हुई जिसके चलते शहर की बगड़ी हुई स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रशासन को निर्देश दिया है। ऐसे में अब नागपुर के पानी भरे इलाके में राहत कार्य शुरू कर दिया है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।
NDRF की टीम द्वारा अंबाझरी झील क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. वहीं, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि तीन घंटे में काफी बारिश हुई है जिससे अंबाझरी बांध ओवरफ्लो हो चुका है और कई इलाकों में काफी बारिश हुई है. 15 लोगों को बचाया गया है और जहां- जहां अलर्ट आ रहे हैं वहां से लोगों को बचाया जा रहा है, NDRF और SDRF काम पर लगी हुई है.
उपमुख्यमंत्री पूरे इस स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं. इसमें जान का तो नहीं लेकिन सामानों का बहुत नुकसान हुआ है.
बता दें कि नागपुर में भारी बारिश की वजह से जनजीवन पर भारी असर पड़ा है. कई जगहों पर लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है