Weather Update: उत्तर भारत में बसंत वाली फीलिंग, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं ओलावृष्टि का अलर्ट

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली में भी दिखने लगा है। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

फरवरी में मौसम के कई रंग देखने को मिले। बारिश, तेज धूप, बादल, तेज हवाओं ने फरवरी में अब तक तापमान को बहुत अधिक बढ़ने नहीं दिया है। दो साल बाद फरवरी में बसंत वाली फीलिंग आ रही है। पिछले दो सालों से फरवरी में ही इतनी गर्मी हो जाती है कि लोग परेशान होने लगते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अब तक तापमान इस महीने 30 डिग्री को पार नहीं कर सकता है।

मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की आशंका जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार, आज राजधानी में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं मार्च के पहले हफ्ते में एक बार फिर आंधी और हल्की बारिश आने की संभावना है। इसकी वजह से तापमान नियंत्रण में ही रहेगा।

रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी का स्तर 29 से 92 प्रतिशत तक रहा। रविवार सुबह मौसम साफ रहा। आठ बजे से धूप निकलने लगी। 10 बजे तक धूप तेज हो गई। लेकिन दोपहर दो बजे के आसपास मौसम बदलने लगा। बादलों ने राजधानी के आसमान को ढक लिया। हवाएं तेज हो गई और तेज धूप से राहत मिली। इसकी वजह से शाम को भी मौसम सुहावना रहा।

Back to top button