Weather Update: अगले चार दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने ठंड को लेकर जारी किये अलर्ट

राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के लिए रेल अलर्ट जारी किया गया है.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

उत्तर भारत में तापमान लगातार गिरने के कारण ठंड बढ़ रही है और इससे जनजीवन रुक सा गया है। पहाड़ों से लेकर मैदान क्षेत्रों तक मौसम ठंडा बना हुआ है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन न्यूनतम तापमान चार डिग्री से नीचे रहा और मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे की वजह से दिल्ली सहित कई राज्यों में उड़ान सेवाएं प्रभावित हुए हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लिए अलर्ट जारी किया है. 

राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि मौसम विभाग तीन तरह के अलर्ट जारी करता है. इसमें येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट शामिल होते हैं. इन तीनों को अलग स्थितियों में जारी किया जाता है. इन तीनों के ही अलग-अलग मायने होते हैं.

ऑरेंज अलर्ट

मौसम के खराब हो जाने पर अलग-अलग अलर्ट जारी किए जाते हैं. ऑरेंज अलर्ट जारी करने का मतलब होता है कि मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं है और लोगों को देखकर घर से बाहर निकलना चाहिए. 

येलो अलर्ट

मौसम विभाग येलो अलर्ट चेतावनी के रूप में जारी करता है. इस अलर्ट का मुख्य मकसद लोगों को सतर्क करना होता है. अगर मौसम ज्यादा खराब होता है तो उसके लिए तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही मौसम से जुड़ी जानकारी भी लेते रहना चाहिए.

रेड अलर्ट

मौसम विभाग तब जारी करता है. जब मौसम ज्यादा खराब होने से नुकसान की संभावना होती है. आसान शब्दों में समझा जाए तो भारी बारिश, तूफान, घने कोहरे और बादल फटने की स्थिति में रेड अलर्ट जारी किया जाता है. इसका मतलब होता है कि लोगों को जान और माल का नुकसान हो सकता है

अभी ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली 
मौसम विभाग ने  कहा है कि दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि, 1 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की आशंका है, मगर कोहरा से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. हरियाणा और पंजाब में बढ़ती ठंडी का असर दिल्ली और उत्तर भारत में भी देखने को मिलेगा।  मौसम वैज्ञानिक सोमा सेना ने कहा कि ठंड का असर अभी भी जारी रहेगा. इसमें किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

Back to top button