Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी में होगी झमाझम बारिश

देश के ज्यादातर इलाकों में दिनों-दिन मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर तो तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी है। दिल्ली एनसीआर व आसपास के हिस्सों में गिरते तापमान ने गर्मी का स्तर काफी बढ़ा दिया है, जिससे हर कोई परेशान है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Weather Update: मौसम की आँख मिचोली अभी ख़त्म नहीं हुई है जहाँ एक तरफ पूर्वोत्तर राज्यों में अब तापमान चढ़ने लगा है, जिससे सर्दी का असर पूरी तरह से खत्म हो गया। उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में अभी भी बर्फबारी होने से लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है। दक्षिण भारत के तमाम हिस्सों में तापमान काफी बढ़ गया, जहां लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। 29 और 30 मार्च को इन इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 मार्च तक बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश होगी। राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 और 30 मार्च गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

वहीँ, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 31 मार्च तक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट गरज और बिजली की गरज के साथ मामूली बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

29 मार्च को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट ओलावृष्टि होने की उम्मीद जताई गई है। 29 को हिमाचल प्रदेश में 29-31 मार्च के दौरान पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ में 29 और 30 मार्च को उत्तराखंड में ओलावृष्टि का दौर देखने को मिल सकता है। 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है।

आईएमडी के अनुसार, आगामी पांच दिनों तक कई इलाकों में ज्यादातर तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। आगामी तीन दिनों में मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई है। 24 घंटों के बाद पश्चिमी राजस्थान में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है। इसके साथ ही 31 तारीख तक कोंकण, गोवा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में बारिश होने की उम्मीद जताई है।

Back to top button