Weather Update: आसमान से आग बरसायेगा मौसम, नोएडा में होंगे दुबई जैसे हालात

मौसम विभाग के मुताबिक 2022 और 2023 में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा चुका है। हर साल अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस वर्ष भी बसंत ऋतु बेहद कम समय के लिए रहेगी. जून महीने के बाद भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान 52 डिग्री तक पहुँच सकता है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन के साथ मौसम में भी बड़े बदलाव आ रहे हैं. अभी हाल ही में मौसम विभाग ने बताया था कि 123 सालों में पहली बार जनवरी में सबसे कम बारिश दर्ज की गई. 2024 में 91 फीसदी कम बारिश हुई थी. अब मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि इस बार “अल नीनो” और “ला नीना” के प्रभाव से गर्मी और बारिश दोनों अधिक होगी.

अल नीनो का प्रभाव गर्मी को बढ़ता है जबकि ला नीना मानसून के प्रभाव को बढ़ाता है. यानी बारिश अधिक होती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून के दौरान ला नीना का प्रभाव सबसे अधिक होगा, यानी उसके बाद अधिक गर्मी पड़ेगी.

52 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

नोएडा सहित पूरे गौतमबुद्ध नगर में इस बार आसमान से आग बरसेगी। आपदा विभाग के अलर्ट के मुताबिक इस बीच तापमान 52 डिग्री के आसपास तक पहुंच सकता है। ऐसा हुआ तो नोएडा में दुबई जैसे हालात बनेंगे। जहां हर साल तापमान 50 डिग्री के ऊपर पहुंच जाता है। इन हालात से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी इसे मेडिकल इमरजेंसी की तरह ले रहा है। ऐसे में हालात से निबटने के लिए जरूरी प्रशिक्षण और जागरूकता के लिए कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग में नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमेन हेल्थ के प्रभारी डॉ. अमित कुमार का कहना है कि मार्च में ही तापमान बढ़ना शुरू हो चुका है। ऐसे में यह अनुमान है कि मई-जून में तापमान 52 डिग्री तक पहुंच जाए। 

शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रशासन से जुड़े कार्मिकों का इसमें प्रशिक्षण कराया जा रहा है। मुख्य रूप से इसमें हीटवेव के समय स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, बेहोशी व दौरे आदि होने पर प्राथमिक चिकित्सा देना है, जिससे उसे अस्पताल तक पहुंचाकर इलाज मिल सके और उसकी जिंदगी बच जाए।

मौसम विभाग के मुताबिक 2022 और 2023 में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा चुका है। हर साल अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 52 डिग्री तक 2024 में तापमान पहुंचेगा। अभी इसका कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस बार बारिश पिछले सालों की तुलना में अधिक होने और गर्मी भी अधिक पड़ने की संभावना बनी हुई है।

ऐसे लक्षण आएं तो तुरंत अस्पताल पहुंचें

  • मानसिक रूप से दिक्कत जैसे भ्रम या बेहोशी की स्थिति
  • शरीर पर गहरे लाल  चकत्ते बने
  • शरीर का तापमान 104 डिग्री फारेनहाइट से अधिक हो
  • धूप में रहने पर हार्टबीट अधिक हो
  • बच्चे अगर खाना नहीं खाएं और पेशाब कम हो
  • रक्तस्राव शुरू हो जाए
  • गर्मी लगने के बाद भी पसीना नहीं आए
  • मांसपेशियों में दर्द या क्रैक हो

हीटस्ट्रोक तो ठंडे पानी से नहलाएं
डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी को हीटस्ट्रोक हो जाए तो उसे ठंडे पानी से नहलाएं। 20 डिग्री से कम तापमान के पानी में पैर डुबोकर बैठें। मरीज को हवा लगने दें। हीटस्ट्रोक से बचाव के लिए तापमान अधिक होने पर खुले में जाने से बचें। खुले इलाकों में काम करने के लिए भी 12 बजे से तीन बजे के बीच तेज धूप में न रहें। भीड़ जैसे चुनाव रैली वाली जगहों पर धूप में न खड़े हों। ओआरएस का घोल पिलाएं। 

Back to top button