IC 814: विवादो में घिरी ‘द कंधार हाईजैक’, हो रही बायकॉट की मांग; धर्म बनी वजह

IC 814: ओटीटी प्लेटफॉम नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज की गई ‘IC 814: द कंधार हाईजैक‘ इन दिनों जबरदस्त विवादों में है। इस सीरीज को लेकर मामला इतना गरमाया है कि अब इसके बायकॉट की मांग शुरू हो गई है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ रिलीज हुई है। इस सीरीज को जहां क्रिटिक्स ने खूब सराहा है, वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स का एक सेक्शन डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से नाराज नजर आ रहा है। ये नारजगी इस हद तक बढ़ गई कि एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वेब सीरीज को बायकॉट (#Boycott Bollywood) करने की मांग उठने लगी है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। इस कॉन्ट्रोवर्सी की वजह है सीरीज में हाईजैकर्स के नाम, जिन्हें लेकर ये पूरा विवाद गर्माया है। ये सीरीज 24 दिसंबर 1999 के कंधार हाईजैक पर आधारित है, जिसमें इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के हाइजैकिंग की कहानी दिखाई गई है।

सीरीज में दिखाए गए आतंकियों के गलत नाम 

नेटिज़न्स का आरोप इस सीरीज पर आरोप है कि इसमें घटनाओं को ‘वाइटवॉश’ किया गया है। वे इस बात से भी नाराज हैं कि आतंकवादियों के नाम बदल दिए गए हैं। असल में, उनके नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन सीरीज में उन्हें भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ के नाम से दिखाया गया है।

आपको बता दे कि ये कहानी 24 दिसंबर 1999 को नेपाल के काठमांडु में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की IC 814 को पांच आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था, जिसे हाइजैकर्स ने अफगानिस्तान के कंधार में लैंड कराया था। सीरीज में अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर जैसे नामों से संदर्भित करते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। IC-814 कंधार हाईजैक में शानदार स्टारकास्ट है। इनमें नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी और दीया मिर्जा शामिल हैं. सीरीज में सभी मंझे हुए कलाकारों को क्रिटिक्स की खूब वाहवाही मिली।

Back to top button