Mirzapur 3: मिर्जापुर में होगा एक्शन का भौकाल, बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की धांसू एंट्री?
Mirzapur 3 Bonus Episode: ओटीटी सीरीज मिर्जापुर के तीनों सीजन जबरदस्त हिट रहे। पहले सीजन में मुन्ना भैया के भौकाल ने सबको चौंका दिया था। वहीं अब मिर्जापुर का बोनस एपिसोड आने वाला है जिसमें फैंस को कुछ सरप्राइजिंग मिलने वाला है।
दिव्येंदु शर्मा उर्फ मुन्ना भैया ‘मिर्जापुर’ सीरीज की जान रहे हैं। भले ही अभिनेता क्राइम एक्शन सीरीज की तीसरी किस्त का हिस्सा नहीं थे, लेकिन प्रशंसक पहले दो सीजन में उनके दमदार किरदार के लिए उन पर प्यार बरसाते रहे हैं। इस तीसरे सीजन में फैंस ने मुन्ना भैया को आबहुत मिस भी किया है। दिव्येंदु शर्मा ने इस कैरेक्टर को इतनी खूबसूरती से प्ले किया कि फैंस को उनके बिना किसी एपिसोड में मजा ही नहीं आया। वहीं, अब प्राइम वीडियो ने अब एक प्रोमो जारी (Mirzapur 3 Bonus Episode) किया है जिससे प्रशंसक शो में मुन्ना भैया की वापसी की अटकलें लगाने लगे हैं।
मिर्जापुर के बोनस एपिसोड मे मुन्ना भैया की वापसी
अली फजल ने कुछ दिनों पहले मिर्जापुर के बोनस एपिसोड की अनाउंसमेंट की थी। वहीं, अब स्वंय ‘मुन्ना भैया’ यानी दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) ने इस सीरीज की घोषणा की है। इसी के साथ उन्होंने एक ऐसी बात कही है, जिसे सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जी हां, आपने सही समझा, ‘मिर्जापुर’ के बोनस एपिसोड में एक बार फिर आपको मुन्ना भैया की दादागिरी देखने को मिलेगी।
प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें दिव्येंदु, मुन्ना भैया के किरदार में कहते दिख रहे हैं, ‘हम क्या गए, पूरा बवाल मच गया। सुना है हमारे वफादार प्रशंसक बहुत याद किए हमको। सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किए आप। वो हम खोज के लाए हैं, सिर्फ तुम्हारे लिए, मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से।’
मुन्ना भैया के किरदार में दिव्येंदु आगे कहते हैं, ‘क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं।’ प्राइम वीडियो ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है।’ गैंगस्टर सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी की वापसी पर फैंस उत्सुकता जाहिर करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की है, ‘जलवा है मुन्ना भैया का।’ ‘मिर्जापुर 3’ का बोनस एपिसोड 30 अगस्त को आ रहा है, जिसका लुत्फ आप प्राइम वीडियो पर उठा सकेंगे।