वेस्ट इंडीज दौरे पर भारतीय टीम में बदलाव, युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI ने भारतीय टीम के शेड्यूल का एलान कर दिया है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इस टूर पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है|

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका(सूत्र:मीडिया)

आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में मौका मिल सकता है। रिंकू के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल को भी टी-20 टीम के लिए बुलावा आ सकता है। रिंकू और यशस्वी के अलावा जितेश शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ पर भी सेलेक्टर्स भरोसा दिखा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आजामाया जा सकता है। इसके साथ ही कैरेबियाई टूर पर टेस्ट टीम में सेलेक्टर्स ईशान किशन को आजमा सकते हैं। हालांकि, इस साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप को देखते हुए इस दौरे पर वनडे टीम में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं की जा रही है। माना जा रहा है वनडे सीरीज में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ खेलती हुई नजर आएगी।

भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच का आगाज 20 जुलाई से होगा। टेस्ट के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 29 को दूसरा, एक अगस्त को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त, तीसरा 8 अगस्त को खेला जाना है। सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला 12 अगस्त, जबकि अंतिम मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।

Back to top button