क्या हुआ जब वोटर लिस्ट में नहीं मिला एस. जयशंकर का नाम…ऐसे किया मतदान
S Jaishankar Voting: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में आज दिल्ली की 7 सीटों पर सुबह 6 बजे से जोर शोर से वोटिंग हो रही है, जो कि शाम को 5 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। हालांकि, वहां करीब 20 मिनट लाइन में लगने के बाद पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। ऐसे में वो बिना वोट किए ही वापस घर लौट गए। घर पर उन्होंने दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका वोटिंग सेंटर दूसरा है। फिर दूसरे मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट डाला। साथ ही लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करने की अपील भी की।
वोटर लिस्ट में नहीं मिला एस. जयशंकर का नाम
केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर के साथ ये पूरा घटनाक्रम शनिवार सुबह में हुआ। बताया जा रहा कि जयशंकर सुबह तुगलक लेन के जिस अटल आदर्श स्कूल में वोट डालने गए थे, वहां वोटर लिस्ट में इनका नाम ही नहीं मिला। इस दौरान वो वोटिंग के लिए करीब 20 मिनट लाइन में भी लगे रहे थे। हालांकि, जब वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिला तो वो बाद में घर आए दोबारा चेक किया। तब किसी दूसरे सेंटर पर नाम मिला और उन्होंने वहां पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में डाला वोट
खास बात यह है कि विदेश मंत्री अपने मतदान केंद्र के पहले पुरुष मतदाता बने, इस दौरान उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया. एस जयशंकर ने अपना वोटिंग प्रमाणपत्र दिखाते हुए कहा, “मैं इस बूथ पर पहला पुरुष वोटर था.” इसके साथ ही विदेश मंत्री ने भरोसा जताया कि दिल्ली के वोटर्स एक बार फिर से मोदी सरकार का समर्थन करेंगे.
घर से बाहर आएं वोट करें
विदेश मंत्री ने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग बाहर निकलें और अपना वोट डालें, यह देश के लिए एक निर्णायक पल है. मुझे विश्वास है कि बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.” इसके साथ ही विदेश मंत्री ने फर्स्ट पुरुष वोटर प्रमाणपत्र के साथ अपनी एक फोटो एक्स पर भी पोस्ट की. फोटो में वह हाथ में सिर्टिफिकेट दिखाते नजर आ रहे हैं.
आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान
लोकसभा के छठे चरण में आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। 58 सीटों में बिहार-बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सात, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की छह और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। वहीं, दिल्ली में सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है, जिसमें चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली हैं।
यह भी पढ़ें…
राजे-रजवाड़ों के गढ़ में BJP के सामने साख बचाने की चुनौती, एसपी सिंह पटेल की मजबूत दावेदारी
‘पहले मतदान फिर कोई काम’ PIB द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पुरी में कमल खिलायंगे सीएम योगी, कहा यहां भी चलेगा यूपी जैसा बुलडोजर