गुरुवार को पीले कपड़े का क्या है महत्व…भूल कर भी न पहने ये रंग

अक्सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि बृहस्पतिवार के दिन पीला पहनना चाहिए। ऐसा करना शुभ होता है। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि इसके पीछे क्या कारण है और बृहस्पतिवार के दिन क्यों पीला पहनना चाहिए?

आपको बता दें कि ज्योतिषशास्त्र में रंगों का विशेष महत्व होता है.रंगों का सीधा असर मनुष्य के जीवन पर पड़ता है.अलग-अलग रंग अलग-अलग ग्रहों को प्रभावित करते हैं. इसको सुख,समृद्धि और ऐश्वर्य से जोड़ कर देखा जाता है.सप्ताह के 7 दिन यदि सही रंगों का प्रयोग किया जाए तो मनुष्य के बन्द किस्मत के दरवाजे भी खुल जाते हैं.

गुरुवार को पीला पहनना शुभ क्यों है?
बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसे में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लोग आज के दिन उपवास भी रखते हैं। पर एक मान्यता यह भी है कि भगवान विष्णु को पीला रंग बेहद पसंद है। इसी वजह से लोग गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पीला रंग पहनते हैं। इसके अलावा यदि बृहस्पतिवार के दिन पीला रंग पहना जाए तो इससे गुरु ग्रह भी मजबूत होते हैं। कहते हैं पीला रंग यदिगिरिवार के दिन पहना जाएं तो इससे इससे सभी बिगड़े काम बन जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसके अलावा एक मान्यता ये भी है कि यदि व्यक्ति अपने कपड़ों में थोड़ा सी हल्दी लगा लें तो इससे भी फायदा मिल सकता है।

इन रंगों का प्रयोग भी होता है बेहद शुभ
कुंडली में आपके बृहस्पति की स्थिति मजबूत हो तो आपको धन,ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं होती है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.ज्योतिषशास्त्र में गुरुवार के दिन यदि पीले रंग का प्रयोग किया जाए तो इसे बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है.पीले रंग के अलावा नारंगी और सफेद रंग का भी प्रयोग किया जा सकता है.

गुरुवार को क्या नहीं पहनना चाहिए?
बृहस्पतिवार के दिन व्यक्ति को काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। कहते हैं कि काले रंग के कपड़े अशुभ संकेत देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काले रंग के कपड़े गुरुवार के दिन पहनने से व्यक्ति के बनते काम बिगड़ने लग सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

Back to top button