Lok Sabha Election: भाजपा को बहुमत नहीं मिला तो क्या है प्लान बी? अमित शाह ने बताई आगे की रणनीति
Lok Sabha Polls: भाजपा इस लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे के साथ उतरी है और वह पूरी तरह से बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेता एनडीए की 400 से ज्यादा और अकेले भाजपा की 370 सीटें आने का दावा कर रहे हैं।
इस बीच सियासी चर्चाओं में ‘राजनीतिक चाणक्य’ कहे जाने वाले BJP नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर भाजपा बहुमत का आंकड़ा नहीं जुटा पाती है तो पार्टी का प्लान बी क्या होगा तो इसका उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने बहुमत के दुरुपयोग के सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि ‘प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है, जब प्लान ए (सफल होने) की 60% से कम संभावना हो. मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे…’
अमित शाह का ये रहा जवाब
शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री ऐसे आए हैं जिन्होंने 60 करोड़ गरीबों के लिए योजनाएं बनाईं और उसे जमीन पर पहुंचाया. शाह ने ऐसी कई योजनाएं गिनाईं और बोले कि ये सारी चीजें जिसको मिली हैं, उनको पता है कि नरेंद्र मोदी क्या हैं और क्यों 400 देना चाहिए.
क्या है शाह का प्लान बी?
मीडिया को दिए इंटरव्यू में जब पूछा गया कि आप क्या प्लान बी नहीं बनाते? शाह ने कहा कि प्लान बी तब बनाना पड़ता है जब प्लान-A में 60 प्रतिशत से कम संभावना हो. अगला सवाल यह था कि आपको कितनी संभावना है? उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से शत-प्रतिशत मानता हूं कि प्रचंड बहुमत के साथ मोदी जी जीतकर आएंगे. पूरा देश चाहता है कि देश समृद्ध हो, सुरक्षित हो, दुनिया में सम्मान बढ़े. गरीब से गरीब और धनवान सभी मानते हैं कि 10 साल में दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है.
बहुमत के दुरुपयोग का आरोप
विपक्ष के नेता रैलियों में लगातार आरोप लगाते आए हैं कि अगर एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीत गई तो वह संविधान में बदलाव करेगी। अमित शाह से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास पिछले 10 वर्षों से संविधान बदलने के लिए बहुमत था लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं किया।
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा कि बहुमत का इतिहास हमारी पार्टी का नहीं है, बहुमत का दुरुपयोग इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस पार्टी ने किया। इसके अलावा अमित शाह ने दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल जहां भी जाएंगे, लोग शराब घोटाले को याद रखेंगे। कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी।
यह भी पढ़ें…
आजमगढ़ से पीएम मोदी की ललकार, कोई माई का लाल हटा नहीं सकता CAA…
योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री के पद से हटना तय- अरविन्द केजरीवाल
UP लोकसभा Polls के दौरान सपा का बड़ा आरोप, BJP के इशारे पर फर्जी मतदान..