आईपीएल 2020 का बॉस कौन? आज हो जाएगा फैसला

ipl-2020

पहली बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची है दिल्ली

दुबई। आईपीएल के तेरहवें सीजन का चैंपियन कौन होगा इसका पता आज चल जाएगा। युवा कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली पहली बार फाइनल तक पहुंची है। दिल्ली को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने के लिए अय्यर अपने रणबांकुरों के साथ पूरी ताकत लगा देंगे।

दूसरी ओर सितारों से सजी मुंबई इंडियंस भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। क्वालीफायर-1 में मुंबई से हारकर दिल्ली को एक और मौका मिला था।

शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गई, लेकिन मंगलवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।

मुंबई इंडियंस के पास स्टार बल्लेबाजों की फौज है। खिलाड़ी तो दिल्ली के भी कम नहीं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चिंता शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की है।

पिछले मैच में मार्कस स्टोइनिस ने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दी थी लेकिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का सबब है।

शाम सात बजे टॉस और फिर साढ़े सात बजे से शुरू होने वाली टक्कर में मुंबई भी नई रणनीति के साथ उतरेगी।

कैसे देखें LIVE मैच

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में हो रहा है। हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी कमेंट्री जारी है। स्टार स्पोर्ट्स के अलावा हॉटस्टार पर भी मैच का आनंद लिया जा सकता है।

दोनों टीम इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कोल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्ट्जे, डैनियल सैम्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button