Holika Dahan: गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ सावधानियां रखना जरुरी है होलिका दहन में, जानें क्या है इसकी धार्मिक वजह..

Holika Dahan 2024: हिंदू धर्म में हर साल की तरह इस साल 2024 में भी फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका की पूजा एवं दहन किया जाएगा. पंचांग के अनुसार, इस साल होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को किया जाएगा.

image credit-social media platform

हिंदू मान्यता के अनुसार जिस होलिका दहन की पूजा, उसकी अग्नि और राख का संबंध तमाम तरह की मुसीबतों को दूर करने और सुख-सौभाग्य को पाने के लिए माध्यम माना गया है, उसी होलिका की पूजा और उसे देखने को लेकर भी कुछ खास बातें हैं. आइए जानते हैं कि होली से पहले की जाने वाली होलिका दहन की पूजा किन लोगों को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए.

हिन्दू धर्म में होली के त्योहार के मौके पर होलिका दहन को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोगों को होलिका दहन से दूर रहना चाहिए और यहां तक की होलिका दहन को देखना भी नहीं चाहिए. आखिर किन लोगों को और क्यों होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.

हिंदू मान्यता के अनुसार, जिन कन्याओं की नई शादी हुई हो, उनके लिए विवाह के बाद पहली होली पर होलिका दहन की पूजा करना अशुभ माना जाता है. यहां तक कि होलिका को जलते हुए देखना भी अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन को देखने पर दोष लगता है और उसके सुख-सौभाग्य में कमी आने की आशंका बनी रहती है. किसी नवविवाहित महिलाओं के लिए होलिका दहन देखना अशुभ माना जाता है.

कुछ बातों का रखें खास ध्यान-

हिंदू धर्म में माना जाता है कि बहू को सास के साथ होलिका दहन की पूजा नहीं करनी चाहिए. सास-बहू का एक साथ होलिका को देखना और एक साथ पूजा करने को बड़ा दोष माना गया है. इस नियम की अनदेखी करने वालों के यहां सास और बहू के रिश्ते में हमेशा झगड़ होते रहते हैं और उनका आपसी प्रेम कम हो जाता है.

होलिका दहन से नवजात बच्चे को रखें दूर-

होली से पहले किए जाने वाले होलिका दहन को देखना और पूजा करना भले शुभ माना जाता हो लेकिन नवजात शिशु के लिए यह बड़े दोष का कारण बनता है. मान्यता है कि जिस जगह पर होलिका दहन किया जाता है, वहां पर नकारात्मक शक्तियों का खतरा बना रहता है. ऐसे में नवजात शिशु को होलिका दहन वाली जगह पर जाना वर्जित है. इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

गर्भवती महिलाएं ध्यान रखें ये बातें-

सनातन परंपरा में गर्भवती महिलाओं के लिए पूजा-पाठ से जुड़े हुए कुछ खास नियम बताए गए हैं. जिनका पालन करने पर उसे स्वस्थ और सुंदर संतान की प्राप्ति होती है, जबकि उन नियमों की अनदेखी करने पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गर्भवती महिलाओं के लिए होलिका दहन की पूजा करना या फिर उसे जलते हुए देखना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

Back to top button