महाराष्ट्र-झारखण्ड में किसकी बनेगी सरकार… बताएंगे ये एग्जिट पोल
Maharashtra-Jharkhand Polling: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. महाराष्ट्र की 288, झारखंड में अंतिम चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. तीन दिन बाद 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे. इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले गठबंधन के साथ ही विपक्षी पार्टियों और गठबंधनों का भी बहुत कुछ दांव पर लगा है.
मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच है. बता दें कि महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस (Congress), एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल हैं.
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनावी जंग जारी
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी शोर में किस पार्टी का जोर चलेगा, ये तो राज्य के वोटर तय करेंगे. लेकिन, महाराष्ट्र विधानसभा 2024 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये पहला विधानसभा चुनाव है, जब शिवसेना दो धड़ों में बंटकर चुनाव लड़ रही है. एक तरफ शिंदे गुट की शिवसेना है तो दूसरी तरफ उद्धव गुट की शिवसेना है. दोनों पार्टियों के लिए महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई जरूर है, लेकिन सबसे बड़ी लड़ाई असली और नकली शिवसेना की है. तो दूसरी तरफ एनसीपी की लड़ाई का भी वही स्टेज है, जो शिवसेना का है. यहां भी चाचा शरद पवार और भतीजे अजीत पवार की लड़ाई है. लोकसभा चुनाव के जनादेश ने यहां भी असली और नकली का फर्क समझा दिया था. अब सवाल ये है कि 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में चुनावी जंग के नतीजे क्या होंगे.
झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग जारी
झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सभी सीटों पर सुबह सात बजे में वोटिंग शुरू हो गई है और इसमें 1.23 करोड़ वोटर्स शामिल होंगे. सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए (NDA) के बीच है. इससे पहले 13 नवंबर को पहले फेज में 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. झारखंड चुनाव के वोटों की गिनती भी 23 नवंबर को होगी.
यूपी की 9 समेत 4 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग
इसके साथ ही चार राज्यों की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यूपी की 9 सीटें पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उपचुनाव में CM योगी और अखिलेश की साख दांव पर लगी हुई है. यूपी की 9 सीटों के उपचुनाव को साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले 10 राज्यों की 32 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
एग्जिट पोल कब देख सकते हैं
भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, राज्य भर में मतदान समाप्त होने के बाद ही एग्जिट पोल की भविष्यवाणी जारी की जा सकती है। वेबसाइट या मीडिया हाउस महाराष्ट्र और झारखंड दोनों के लिए इन एग्जिट पोल को 20 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे से प्रसारित कर सकते हैं। एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव के बाद इसलिए जारी किए जाते हैं ताकि मतदाता का ध्यान न भटके।
इन एग्जिट पोल के शीघ्र जारी होने से अनिश्चित मतदाता प्रभावित हो सकते हैं या अप्रत्याशित प्रभाव पड़ सकता है, जो चुनाव के परिणाम को गलत तरीके से प्रभावित कर सकता है। एग्जिट पोल सौ फीसदी कभी सही नहीं रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजे कई बार परिणाम के उलट दिखाई पड़े हैं। इसलिए प्रत्याशी और जनता को एग्जिट पोल पर भरोसा भी नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें…
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में सुबह से वोटिंग की शुरुआत, सबसे पहले पहुंचे अक्षय कुमार
महाराष्ट्र में मतदान से पहले ‘कैश कांड’, BJP नेता विनोद तावड़े पर EC का एक्शन
झारखंड में पहले चरण की वोटिंग का आगाज, बम वाली धमकी के बाद भी वोटरों में उत्साह