इन दो भारतीय बल्लेबाजों से प्रेरित होकर जोस बटलर ने किया था क्रिकेटर बनने का फैसला
नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर सीमित ओवरों के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। शानदार विकेटकीपर होने के अलावा वो एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं।
हर खिलाड़ी की तरह जोस बटलर किसी से प्रेरित हुए और वो भी एक नहीं दो-दो से। खास बात तो ये है कि वो दोनो खिलाड़ी भारतीय हैं जिसे देखकर जोस बटलर क्रिकेटर बने। बटलर के लिए प्रेरणा स्रोत बने थे सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़।
जोस बटलर ने बताया कि, मैं उस मैच को कभी नहीं भूल सकता जिसमें राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने शतकीय पारी खेली थी और इसका मेरे ऊपर काफी प्रभाव पड़ा था। 1999 वनडे वर्ल्ड में श्रीलंका के खिलाफ हुए एक मुकाबले में टॉन्टन में इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन साझेदारी की थी और टीम को जीत मिली थी।
उन्होंने कहा कि, वनडे वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच के दौरान मैंने पहली बार इंडियन क्राउड को देखा कि, उनके अंदर अपनी टीम को लेकर कितना पैशन था। वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए खेलना कितना कूल होगा।
उस मैच में श्रीलंका के खिलाफ गांगुली और द्रविड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए 318 रन की साझेदारी हुई थी। गांगुली ने 183 और द्रविड़ ने 145 रन की पारी खेली थी। इन दोनों की पारी के दम पर भारत ने 373 रन बनाए थे और श्रीलंका की टीम 216 रन ही बना पाई थी।
बता दें कि, बटलर IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने इस सीजन में एक शानदार शतकीय पारी भी खेली थी।