
WiFi कार्ड है तो सावधान, बिना PIN गायब हो जायेगा पैसा
नई दिल्ली. अगर आपके पास वाई-फाई वाला क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आपको बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, वाई-फाई इनेबल्ड कार्ड के साथ खतरा यह है कि बिना पिन डाले आपके बैंक खाते से कम-से-कम 5,000 रुपये निकाले जा सकते हैं.

गौरतलब है कि वाई-फाई इनेबल क्रेडिट-डेबिट कार्ड को कॉन्टैक्टलेस कार्ड भी कहा जाता है. ऐसे कार्ड से बिना पिन इस्तेमाल किए पीओएस मशीन से 5,000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं. अगर आपकी जेब में वाई-फाई क्रेडिट-डेबिट कार्ड है तो ठग आपकी जेब में पीओएस मशीन टच करके पैसे निकाल सकते हैं.
कॉन्टैक्टलेस कार्ड पर वाई-फाई जैसा सिंबल
शायद आपने अब तक गौर नहीं किया होगा. अपने पर्स में से निकालकर चेक कर लीजिए आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर एक ऐसा सिंबल होगा, जो देखने में एकदम वाई-फाई के सिंबल जैसा लगता हो, तो आपके पास कॉन्टैक्टलेस कार्ड है. वाई-फाई कार्ड का मतलब ये नहीं हुआ कि यह वाई-फाई के जरिए काम करता है. दरअसल ऐसे कार्ड नियर फिल्ड कम्यूनिकेशन (NFC) और RFID यानी रेडियो फ्रिकवेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर काम करता है. ऐसे कार्ड की रेंज 4 सेंटीमीटर है.
5 हजार रुपये से ज्यादा के पेमेंट के लिए पिन डालना जरूरी
आरबीआई ने इस कार्ड के जरिए पेमेंट की लिमिट 2 हजार रुपये तय कर रखी थी जिसे बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया है. इससे ज्यादा के पेमेंट के लिए पिन डालना जरूरी होता है. सिर्फ पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीन में ऐसे कार्ड को टच करके पेमेंट कर सकते हैं. ऐसे में कोई ठग पीओएस मशीन इस कार्ड के करीब लाकर पैसे निकाल सकता है.