Elon Musk का चौंकाने वाला फैसला, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोर्न वीडियोज की मंजूरी?
Elon Musk: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए एडल्ट कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म X पर मंजूरी दे दी है। वैसे तो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एडल्ट कंटेंट होते हैं, लेकिन किसी ने सीधे तौर पर इसे मंजूरी नहीं दी है। आइए जानते हैं X की नई पॉलिसी की डिटेल्स।
Elon Musk के मालिकाना हक वाला एक्स (X), वही एक्स जो पहले ट्विटर कहलाता था मगर अब शायद पॉर्न हब कहलाएगा! हालांकि, कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ है मगर आने वाले दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर पॉर्न वीडियो और अडल्ट कॉन्टेन्ट (X adult content) खूब नजर आएगा। एक्स की नई पॉलिसी के अनुसार अब एक्स पर एडल्ट कंटेंट और ऐसे वीडियो पोस्ट करने की कोई मनाही नहीं होगी। हालांकि ऐसा कंटेंट 18 साल के ऊपर के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। X ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए हाल ही में एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है। अब सवाल यह उठता है कि क्या एक्स भारत में बैन होने जा रहा है। एलन मस्क खुद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूडिटी प्रमोट करने का आरोप लगाते रहे हैं।
भारत में बैन हैं पोर्न वेबसाइट्स
भारत में पॉर्न वेबसाइट्स बैन हैं। ऐसे में क्या अब भारत में एक्स पर बैन लग जाएगा। इससे पहले भी पॉलिसी को लेकर भारत सकरार और ट्विटर में टकराव हो चुका है। एक्स की नई पॉलिसी सेंसिटिव मीडिया और वॉयलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लेगी। कंपनी आधिकारिक तौर पर अपने प्लैटफॉर्म पर एडल्ट और ग्राफिक कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा दे रही है। यूजर्स कुछ शर्तों के साथ सहमति से ऐसे कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं।
जिस दिन भारत में आम चुनाव का Exit Poll आया उस दिन सुबह से कई घंटे तक X पर न्यूडिटी ने जुड़ा एक हैशटैग ट्रेंड होता दिखा। इतना नहीं, न्यूडिटी वाले इस वर्ड के लगभग 40 लाख हैशटैग्स भी यूज किए गए. आप नीचे लगे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। हालांकि, जब उस हैशटैग पर क्लिक किया गया तो सिर्फ एक अश्लील अकाउंट सामने आ रहा था। हैरान करने वाली बात ये है कि वो अश्लील अकाउंट वेरिफाइड भी था। हालांकि, ये अकाउंट अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, जिस पर तमाम एडल्ट कंटेंट मौजूद है।
क्या है X की नई पॉलिसी?
X पर पहले भी कई ऐसे अकाउंट्स हैं, जो एडल्ट कंटेंट शेयर करते हैं. ऐसे अकाउंट्स को NSFW यानी नॉट सेफ फॉर वर्क कहा जाता है। चूंकि, X पर पहले से ही ऐसे अकाउंट्स मौजूद हैं, इसलिए इस पॉलिसी ने बहुत से लोगों को आश्चर्य में नहीं डाला है।
We have launched Adult Content and Violent Content policies to bring more clarity of our Rules and transparency into enforcement of these areas. These policies replace our former Sensitive Media and Violent Speech policies – but what we enforce against hasn’t changed.
— Safety (@Safety) June 3, 2024
Adult…
भारत में पॉर्न साइट्स पर बैन लगा हुआ है। यानी आप पॉर्न साइट्स को एक्सेस नहीं कर सकते हैं। ऐसे में X जिस पर अब एडल्ट कंटेंट भी मौजूद होगा, उसका क्या होगा। इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। X ने एडल्ट कंटेंट को मंजूरी जरूर दी है, लेकिन ये प्लेटफॉर्म अभी पॉर्न साइट की कैटेगरी में नहीं आता है। ऐसे में ये फिलहाल तो बैन नहीं होगा, लेकिन भविष्य में एडल्ट कंटेंट को लेकर इस प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई हो सकती है।