
Viral News: एलन मस्क के नाम पर महिला से स्कैम, I Love You बोल लगाया लाखों का चूना…
किसी अरबपति के प्यार में पड़कर ठगा जाना वास्तव में आम बात नहीं है। लेकिन दक्षिण कोरिया में एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ। महिला का कहना है कि जब उसने एक शख्स से इंस्टाग्राम पर बात की तो लगा कि जिस शख्स से वो बात कर रही है, वो एलन मस्क है।

Viral News: दक्षिण कोरिया में एक महिला के साथ रोमांस स्कैम हो गया। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक फर्जी एलन मस्क ने एक महिला से दोस्ती की और उससे करीब 42 लाख का चूना लगा दिया। वो एक रोमांस स्कैम का शिकार हुई। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इस मामले में बार-बार टेस्ला सीईओ एलन मस्क का नाम भी आ रहा है। स्कैम के लिए एलन मस्क का डीपफेक वीडियो बनाया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मामले की जानकारी दी है। महिला का नाम जियोंग जी-सुन बताया गया था। उसका कहना है कि जब उसने एक शख्स से इंस्टाग्राम पर बात की तो लगा कि सपना सच हो गया है।
स्कैमर्स ने आई लव यू कह लगाया 42 लाख का चूना
महिला ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मस्क’ ने अपने बच्चों के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने टेस्ला में काम करने के लिए हेलीकॉप्टर लिया। महिला ने साक्षात्कार में कहा, “उन्होंने यह भी बताया कि वह प्रशंसकों से बेतरतीब ढंग से संपर्क करते हैं। “महिला आगे कहती है, ‘यहां तक कि मस्क ने मुझे आई लव यू कहा।’
विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए, नकली मस्क ने महिला को अप्रैल 2023 में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ एक बैठक के बारे में बताया। राष्ट्रपति ने स्पष्ट रूप से ‘मस्क’ को दक्षिण कोरिया में टेस्ला कारखाने बनाने के लिए कहा। उसने कहा कि मस्क उसे जुलाई 2023 में इंस्टाग्राम पर जोड़ा था।
असलियत ये थी कि स्कैमर्स मस्क के एक डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल करके महिला को अपने जाल में फसाया और करीब 42 लाख का चूना लगा दिया।