
गजब: हाथी ने दिनदिहाड़े की लूट, देखते रह गए लोग! देखिये वीडियो

हाथी ने गाड़ी में सूंड डालकर निकाल लिया केला
हाथी एक सीधा जानवर माना जाता है। अपनी कद काठी के चलते हाथी को रोड जाम करने वाले कई वीडियो तो आपने देखे होंगे, पर क्या कभी आपने किसी हाथी को दिनदिहाड़े कुछ लूटते हुए देखा है? जी हाँ हाथी ने दिनदिहाड़े लूट लिया और वो भी क्या, केला
यह वीडियो शेयर किया है आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने। अब तक इस वीडियो को 1 लाख 93 हजार से ज्यादा यूजर देख चुके हैं।
यहाँ वीडियो देखें
44 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि सड़क पर एक हाथी आ रहा है। गाड़ी का ड्राइवर हाथी की ओर खाने के लिए कुछ सामान फेंकता है।
इसके बाद तो हाथी ड्राइवर को सूंड से साइड में करता है और सूंड सीधे गाड़ी के अंदर डालकर केला उठा लेता है।
गाड़ी में बैठे लोग हैरान हो जाते हैं। वो जल्दी-जल्दी केले और अन्य खाने का सामान निकालकर रख देते हैं। फिर हाथी केला सूंड में दबाकर चला जाता है।
प्लीज वन जीवों को ऐसे खाना ना खिलाएं
प्रवीन कासवान ने ये भी बताया कि लोगों को इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें जंगल के इलाके में वन्यजीवों को ऐसे खाना नहीं खिलाना चाहिए। इससे जानवरों और इंसान दोनों को दिक्कत होती है।