California Fire: आग की लपटों में धधका हॉलीवुड! नेचर के सामने बेसहारा हुआ सुपर पावर

California Fire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगभग 48 घंटे पहले लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है। आग में 1500 से ज्यादा घर खाक हो चुके हैं वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

California Fire: अमेरिका फिलहाल प्रकृति के दोहरा मार झेल रहा है। उसकी हॉलीवुड सिटी आग की लपटों में धधक रही है। अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर (Fire in Los Angeles) के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया. विश्व सिनेमा का शान हॉलीवुड का साइन बोर्ड वाला हिस्सा आप कई मूवी में देखे होंगे. आज वह खतरे में हैं. कई सुपरस्टार्स का घर जलकर खाक हो गया है. हॉलीवुड बाउल के निकट और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम ये आग लगी है.

सेलेब्स तक को छोड़ना पड़ा घर

इतना ही नहीं, आग की वजह से हॉलीवुड सितारों जैसे जेमी ली कर्टिस, मार्क हमिल, मैंडी मूर और जेम्स वुड्स को भी अपना घर छोड़ना पड़ा. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने बताया कि 70,000 लोगों को अपने घर खाली करने को कहा गया है, जबकि 13,000 से ज्यादा इमारतें खतरे में हैं. अधिकारियों ने ये भी बताया कि घायल लोगों में से कई ने निकासी के आदेशों को नजरअंदाज किया था. इसी बीच ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस आग की भयानक फोटो-वीडियो शेयर की, जो किसी को भी डर दे.

आग में हुआ करोड़ों का नुकसान 

विशेषज्ञों ने स्थिति और खराब होने की चेतावनी दी है. प्रशासन और राहत टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन इस आपदा ने लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा है. पैलिसेड्स में लगी आग ने 1,000 से ज्यादा घरों और दुकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. अल्ताडेना के पास 10,600 एकड़ में एक और आग भड़क रही है. इस आग ने कई महंगे और बड़े घरों को जला दिया है. एक्यूवेदर का कहना है कि आग से हुआ कुल नुकसान 57 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफानी हवा के झोंकों ने आग को और भड़का दिया है। बुधवार को अंगारे सैकड़ों गज तक फैल गए हैं और दमकलकर्मी उन्हें बुझा नहीं पा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति बाइडेन ने आपतकाल की घोषणा कर दी है। बाइडेन ने बुधवार को मीडिया से कहा, “हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इन आग को रोकने के लिए जितना संभव हो सके कर रहे हैं।”

Back to top button