Bangaladesh: ढाका में आग का तांडव, जान बचाने के लिए इमारत से कूदे लोग

Dhaka Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार रात को भीषण आग लग गई। यह आग राजधानी स्थित एक छह मंजिला शॉपिंग मॉल में लगी। देखते ही देखते यह आग पूरी बिल्डिंग में फैलने लगीऔर इसमें करीब 43 लोगों की मौत हुई है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका में देर रात आग का तांडव देखा गया, जिसकी चपेट में आकर अब तक 44 लोगों की मौत हो गई। हादसा राजधानी ढाका के कई रेस्तरां वाले बेली रोड पर एक कर्मशियल बिल्डिंग में गुरुवार देर रात हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग बेली रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में लगी है, जिसमें कई सारे रेस्तरां मौजूद हैं। अग्निशमन विभाग ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक भीषण आग लगने से कम से कम 44 लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां आग लगी वो सात मंजिला इमारत बताई जा रही है। जिनमें फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- घटना में 43 लोगों की मौत

इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री समंता लाल सेन ने कहा कि राजधानी ढाका के डाउनटाउन इलाके में गुरुवार रात आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग के कर्मी पहुंच कर राहत बचाव का कार्य शुरू किया। बाग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन के मुताबिक ढाका मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल 33 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट सर्जरी हॉस्पिटल में करीब 11 लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि जो डेड बॉडी आई हैं, उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल है क्योंकि वे बुरी तरह से जली हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

कैसे लगी आग? 

दमकलकर्मियों ने कहा कि शॉपिंग मॉल की पहली मंजिल पर मौजूद एक फेमस रेस्तरां से आग लगने की शुरुआत हुई, इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग इस वजह से भी तेजी से फैली, क्योंकि कई रेस्तरां में गैस सिलिंडर मौजूद थे। अभी तक आग लगने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो शॉपिंग मॉल में आग लगने के कारणों का पता लगाने वाली है।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर एमडी। मैनुद्दीन ने बताया कि आग को काबू में करने के लिए दर्जनों दमकल की टीमों को तैनात किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों ने बताया कि शॉपिंग मॉल के भीतर से कम से कम 75 लोगों को बचाया गया है।

Back to top button