Cricket: शतक का किंग विराट, सेमीफाइनल का वीर शमी, भारत ने रचा इतिहास
World Cup2023: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को कड़े मुकाबले में 70 रनों से मात दे दिया.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए रोहित की शानदार शुरुवात के बाद किंग कोहली के शानदार शतक एवं श्रेयस के संतुलित शतक के बल पर 397 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन और डेरिल मिशेल ने पारी को संभाला. इन दोनों के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी दोनों छोर से रन बना रहे थे. इस समय तक भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी. शमी ने अपने तजुर्बे और अपनी सटीक बालिंग से टीम के लिए ऐतिहासिक 7 विकेट चटकाए. अब तक विश्व कप में भारत के तरफ से विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित ने ड्रिंक्स ब्रेक ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया और वे नई ऊर्जा के साथ फिर से जुट गए. रोहित ने 33वां ओवर शमी को सौंपा. उन्होंने विलियमसन का विकेट ले लिया. इससे ठीक पहले जसप्रीत बुमराह के ओवर में शमी ने विलियमसन का कैच छोड़ दिया था. इसके बाद शमी रुके नहीं. उन्होंने विलियमसन के बाद मिचेल का भी विकेट लिया. इस तरह देखते ही देखते गेम बदल गया और मुकाबला पूरी तरह भारत के पक्ष में हो गया. शमी ने भारत के लिए 7 विकेट झटके. भारत ने यह मैच 70 रनों से जीता और फाइनल में जगह बनाई.
किंग कोहली की शानदार पारी और रिकॉर्ड
कोहली (711 रन) एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ने 216 बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि विराट 217वीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार) के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं। उनके 264 है।
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने इस वर्ल्ड कप में आठ बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप में 7 और शाकिब अल हसन ने 2019 वर्ल्ड कप में 7 बार 50 प्लस रन बनाए थे।
विराट कोहली ने 36वां रन लेते ही वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया। इससे पहले, कोहली 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 43 बॉल पर 35 रन बनाए थे।
विराट कोहली (13794 रन) वनडे क्रिकेट के तीसरे टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 28वां रन लेते ही विराट ने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। पोंटिंग के नाम 375 वनडे में 13704 रन हैं। कोहली 291वें मैच में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। कोहली से आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234 रन) और भारत के सचिन तेंदुलकर (18426 रन) ही हैं।
विराट कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बैटर बने। इससे पहले, सचिन तेंदुलकर 2003 और रोहित शर्मा 2019 में ऐसा कर चुके हैं।