FIFA Qualifier: कतर ने भारतीय टीम को 3-0 से हराया, मुश्किल आगे की राह..

भारतीय फुटबॉल टीम को एक दमदार जीत के बाद मंगलवार को करारी हार झेलनी पड़ी है. यह हार फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड में मिली है. इस राउंड में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला कतर से था. 
इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कतर की टीम ने भारत को 3-0 से हराया. फीफा वर्ल्ड कप का पिछला सीजन कतर में ही हुआ था. यह टीम काफी मजबूत है. ऐसे में उसे हराना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं था. हुआ भी कुछ ऐसा ही. टीम को हार झेलनी पड़ी.

फैन्स को बता दें कि निराश होने वाली बात नहीं है. भारतीय टीम अब भी फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वलिफाई करने की रेस में बनी हुई है. यानी टीम इतिहास रचने के करीब ही है. बता दें कि भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तीसरे दौर में एक बार भी नहीं पहुंची है. यानी इस बार जगह बनाती है, तो यह अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा.

भारतीय टीम के पास अब भी आगे जाने का मौका

भारतीय टीम को फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड के ग्रुप-ए में रखा गया है. इस ग्रुप में कतर के अलावा ग्रुप ए में कुवैत और अफगानिस्तान की टीमें हैं. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में कुवैत को 1-0 से हराया था. हालांकि कि कतर के खिलाफ हार मिली है. मगर भारतीय टीम को अब इस ग्रुप में अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 31 मार्च को खेलना है.

इसके अलावा एक बार फिर से ग्रुप की बाकी तीन टीमों के खिलाफ 1-1 और मुकाबला खेलना होगा. उसके बाद ग्रुप की रेंक बनेगी. सभी मुकाबले खत्म होने के बाद इस ग्रुप में टॉप-2 पायदान पर रहने वाली टीमें फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तीसरे दौर के साथ 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए अपनी जगह पक्की कर लेंगी.

कतर की टीम ने तीनों गोल इस तरह दागे

बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ मैच में कतर के लिए तीन गोल मुस्तफा मेशाल, अल्मोज अली और यूसुफ ने किए हैं. पहला गोल मुस्तफा ने कॉर्नर के जरिए चौथे मिनट में ही कर दिया था. बाकी दोनों गोल दूसरे हाफ में आए. 47वें मिनट में अल्मोज अली ने दूसरा गोल गोल दागा. फिर आखिर में यूसुफ ने 86वें मिनट में गोल दागकर मैच लगभग खत्म ही कर दिया.

Back to top button