दुबई की शहजादी ने सोशल मीडिया पर लगायी आग, तलाक के बाद ‘डायवोर्स’ परफ्यूम…
Sheikha Mahra: दुबई किंग की बेटी शेख माहरा (Sheikha Mahra) बिंत मोहम्मद बिल राशिद अल मखतूम ने बीते दिनों अपने पति से अलग होने का ऐलान किया था। अब डायवोर्स नाम से परफ्यूम लॉन्च किया है।
Dubai Princess Sheikha Mahra: दुबई के शासक (Dubai Princess) की बेटी शेख माहरा बिंत मोहम्मद बिल राशिद अल मखतूम ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर 3 तलाक दे दिया है। उन्होंने लिखा कि मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक देकर सुर्खियां बंटोरी थीं। अब माहरा ने एक नए परफ्यूम को लॉन्च करके लोगों का ध्यान खींच लिया है। दरअसल, परफ्यूम का नाम ‘डायवोर्स’ रखा है। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर जमकर इसकी बात हो रही है।
दुबई की 30 वर्षीय राजकुमारी ने अपने ब्रांड माहरा एम 1 के तहत डायवोर्स नाम से परफ्यूम लॉन्च किया है। दुबई के शासक की बेटी ने इसकी जानकारी सोमवार को इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने प्रोडक्ट का एक टीजर साझा किया है।
उनकी पोस्ट में एक काली रंग की सुंदर बोतल पर डायवोर्स लिखा हुआ दिखाया गया है। वहीं, टीजर में टूटे हुए कांच, काली पंखुड़ियों और एक काले पैंथर को दिखाया गया। टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
1994 में जन्मीं माहरा ने दुबई के एमबीआर स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से ग्रेजुएट की है। शेख माहरा का खुद का बिजनेस है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस्लामिक दुनिया में उनकी चर्चा होती रहती है।
अब शहजादी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है ‘प्रिय पति, आप अपने दूसरे साथियों के साथ व्यस्त हैं। इसलिए मैं आपसे अलग हो रही हूं। आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं।’