व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ जेलेंस्की की बहस, भड़क गए अमेरिकी राष्ट्रपति

Trump-Zelensky Clash: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में जो हुआ, उसे दुनिया ने देखा। नोंक-झोंक के बाद से शांति समझौता खटाई में पड़ गया है।

Trump-Zelensky Clash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया। तो ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कई बार टोका और फटकार लगाई। ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध की गैंबलिंग का आरोप भी लगाया। इसके बाद नाराज जेलेंस्की तेज कदमों से बाहर निकलते दिखे।

जेलेंस्की ने पूछ लिया सवाल

मैं जो बाइडेन की बात नहीं करता हूं लेकिन लंबे समय से चाहे ओबामा राष्ट्रपति रहे हों या फिर बराक ओबामा रहे हों। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी राष्ट्रपति रहे। 2014 से 2022 तक किसी ने डिप्लोमेसी नहीं की। सीमा पर लोग मारे जा रहे थे। मैंने रूस के साथ बातचीत की। 2019 में मैंने मैक्रों और मर्केल के साथ सीजफायर वाली डील साइन की। मैंने गैस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए। इसके बाद भी लोग मारे गए। इसके बाद जेलेंस्की ने तीखा सवाल करते हुए कहा, आप किस तरह कि डिप्लोमेसी की बात करते हैं? हमारा देश तो अकेला था।

यह भी पढ़ें…

Drone Delivery: China में खोले गए 140 से अधिक नए कम ऊंचाई वाले रसद मार्ग

भड़क गए डोनाल्ड ट्रंप

जेलेंस्की के इस सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए। वहीं जेडी वेंस ने आरोप लगाया कि आप प्रोपेगैंडा टूर करते हैं और अपने लोगों पर ध्यान नहीं देते। क्या आपको लगता है कि अमेरिका के प्रशासन पर सवाल उठाकर आप अपने देश को सुरक्षित कर पाएंगे?

यह भी पढ़ें…

Pakistan में नमाज के दौरान ब्लास्ट, आत्मघाती हमले में 5 की मौत

वहीं, इस बहस के पास अमेरिका और यूक्रेन के बीच संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.  एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि यूक्रेनी नेता को देश छोड़ने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. राष्ट्रपति ट्रंप ने तीखे और सख्त लहजे में ज़ेलेंस्की से कहा कि आप या तो सौदा कर लें या फिर हम बाहर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें…

Hamas हमले पर इजरायली सेना की पहली रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

Back to top button