WPL 2024: बैंगलोर ने रचा इतिहास, पहली बार बनी चैंपियन, दिल्ली को फाइनल में हराया..
Royal Challengers Bangalore Wins WPL: विमेंस प्रीमियर लीग फाइनल से पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच WPL के इतिहास में 4 मुकाबले हुए थे और चारों में दिल्ली ने ही बाजी मारी थी. लेकिन सबसे बड़े मैच में बैंगलोर ने बाजी मारकर न सिर्फ इस रिकॉर्ड को बदला बल्कि WPL2024 खिताब भी अपने नाम कर लिया.
जो विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, केएल राहुल, युवराज सिंह, जहीर खान और डेल स्टेन जैसे वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज IPL के 16 सीजनों में नहीं कर सके, स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो सीजन में ही कर दिखाया. पिछले 16 सालों से फ्रेंचाइजी टी20 लीग में एक ट्रॉफी के लिए जूझ रही बैंगलोर का इंतजार आखिर विमेंस प्रीमियर लीग में खत्म हो गया है. WPL 2024 सीजन के फाइनल में बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. WPL के दूसरे सीजन के इस फाइनल में बैंगलोर ने जबरदस्त वापसी करते हुए दिल्ली को शिकस्त दी और फ्रेंचाइजी के इतिहास में पहला खिताब जीत लिया.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 17 मार्च की रात खेले गए इस फाइनल में दोनों टीमें पहले खिताब के लिए उतरी थीं. दिल्ली तो टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी, जबकि बैंगलोर का ये पहला ही खिताबी मुकाबला था. पिछले साल दिल्ली को मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इस बार बैंगलोर ने खिताब जीतने का उसका सपना तोड़ दिया. वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी कप्तानी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को रिकॉर्ड 5 वर्ल्ड कप जिताने वाली दिग्गज मेग लैनिंग को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
Richa Ghosh marks a new era for RCB as the Queens of #TATAWPL👸👑#DCvRCB #TATAWPLonSports18 #TATAWPLonJioCinema #JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/gfOWU6y1pQ
— JioCinema (@JioCinema) March 17, 2024