पहलवानों का आंदोलन खत्म, नौकरी पर वापस लौटे

बजरंग, साक्षी और विनेश भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ चल रहे आंदोलन से पीछे से हटे और रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गए हैं। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि तीनों ने आंदोलन से नाम वापस ले लिया है। साक्षी और बजरंग ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया।

पहलवानों का आंदोलन खत्म (सूत्र:मीडिया)

भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आंदोलन में नया मोड़ आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक प्रदर्शन से हट गई हैं और रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गई हैं।

हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद साक्षी ने तुरंत ट्वीट करते हुए इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने लिखा- ये खबर बिलकुल गलत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।

Back to top button